scorecardresearch
 

पहले हफ्ते में 82 करोड़ रुपये कमाए दीपिका और रणवीर की भंसाली निर्देशित फिल्म रामलीला ने

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की चर्चित और विवादास्पद फिल्म रामलीला ने पहले हफ्ते में 81.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को जनता के अलावा अमिताभ बच्चन और शेखर कपूर जैसी फिल्मी हस्तियों की भरपूर तारीफ मिली है.

Advertisement
X
फिल्म रामलीला का पोस्टर
फिल्म रामलीला का पोस्टर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की चर्चित और विवादास्पद फिल्म रामलीला ने पहले हफ्ते में 81.90 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म को जनता के अलावा अमिताभ बच्चन और शेखर कपूर जैसी फिल्मी हस्तियों की भरपूर तारीफ मिली है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई करीना कपूर और इमरान खान की फिल्म गोरी तेरे प्यार में और सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दि ग्रेट को मिला जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रामलीला दूसरे हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी.

Advertisement

पढ़ें फिल्म रामलीला का रिव्यू

रामलीला शेक्सपीयर के नाटक रोमियो जूलियट से प्रेरित है और गुजरात के कच्छ इलाके के एक कस्बे में बेस्ड है.ये कहानी है दो विरोधी गुटों की, जिनके युवा वारिस राम और लीला आपस में प्यार में पड़ जाते हैं. फिल्म को भंसाली की कलरफुल कमबैक फिल्म कहा जा रहा है. इससे पहले उनकी फिल्म सांवरिया और गुजारिश बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही साबित हुई थीं.

पढ़ें दीपिका पादुकोण की जिंदगी की कहानी

Advertisement
Advertisement