scorecardresearch
 

ब्रूस ली और अमिताभ के दीवाने हैं राणा डग्गुबत्ती

साउथ के स्टार राणा डग्गुबत्ती 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' जैसी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं. वह आगे अक्षय कुमार की अगली रिलीज 'बेबी' में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
अपना मोबाइल कवर दिखाते राणा डगुबत्ती
अपना मोबाइल कवर दिखाते राणा डगुबत्ती

साउथ के स्टार राणा डग्गुबत्ती 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' जैसी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके हैं. वह आगे अक्षय कुमार की अगली रिलीज 'बेबी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाण्डेय उनसे काफी प्रभावित बताए जा रहे हैं, वहीं जब राणा से उनके रोल मॉडल के बारे में सवाल किया गया तो वह सीधा जवाब देते हैं- ब्रूस ली और अमिताभ बच्चन.

Advertisement

राणा डग्गुबत्ती कहते हैं, 'मैं इनको देख देखकर बड़ा हुआ हूं. ये मेरे आइडल हैं. मैंने तो अपने मोबाइल कवर भी ब्रूस ली की फोटो वाला चुना है.' राणा अपने मेगाबजट फिल्म 'बाहुबली' की शूटिंग के साथ ही बिपाशा बसु के साथ 'निया' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को फैशन डिजाइनर विक्रम फडनिस डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
Advertisement