scorecardresearch
 

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती की हेल्थ को लेकर फैंस हुए परेशान, बोले- 'बहुत सूख गए हो'

राणा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. एक ब्रांड के लिए प्रमोशन करते दिख रहे राणा इस तस्वीर में बेहद लीन लुक में नज़र आ रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने भारत छोड़ा था और वे उस समय भी अपने लीन लुक के कारण चर्चा में थे लेकिन इस तस्वीर में वे कुछ ज्यादा ही पतले नजर आ रहे थे.

Advertisement
X
राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती

Advertisement

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशूहर एक्टर राणा दग्गुबाती पिछले कुछ समय से अपनी सेहत के चलते चर्चा में बने हुए हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि एक्टर राणा और उनका परिवार अमेरिका में उनकी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए मौजूद था. हालांकि राणा ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया था लेकिन उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने एक बार उनकी सेहत को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

राणा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. एक ब्रांड के लिए प्रमोशन करते दिख रहे राणा इस तस्वीर में बेहद लीन लुक में नज़र आ रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने भारत छोड़ा था और वे उस समय भी अपने लीन लुक के कारण चर्चा में थे लेकिन इस तस्वीर में वे कुछ ज्यादा ही पतले नजर आ रहे थे जिसके चलते कई फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हुए दिखे. कई फैंस ने उनके इस लुक को देखकर उन्हें ज्यादा खाने की सलाह दी. वही कई लोगों ने कहा कि राणा काफी सूख गए हैं. कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि ये वही एक्टर है जिसने बाहुबली में भल्लाल देव का बलशाली किरदार निभाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Who says a man's lifestyle is affordable? Especially when you’re a Millennial. But I’ve now got a clear winner for life, #HDFCBankMillennia - A card that pays you to spend. So that football night with friends and lots of pizza? You’re In. Those Shoes? You’re Buying Them. To get your HDFC Bank Millennia Card DM @hdfcbank, cause it’s your life…#SpendItWell Powered by @mastercardindia

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

राणा दे चुके हैं अपनी सेहत को लेकर बयान

इससे पहले एक बयान में राणा ने कहा था कि वे ठीक हैं और स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि मेरी सेहत को लेकर लोग काफी परेशान हो रहे हैं और मैं कई बार कह चुका हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं तो मुझे लगता है कि मेरी सेहत को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही चिंतित हो रहे हैं.

उन्होंने ये भी बताया कि वे फिलहाल फिल्म हिरण्कश्यप के प्री प्रोडक्शन के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 'ये एक बड़े बजट की फिल्म है और मैं इस समय अमेरिका आया हूं इस फिल्म के प्री विजुएलाइजेशन कंसेप्ट्स के लिए और कई वीएफएक्स  कंपनियों के साथ कॉन्टेक्ट में हूं.'  

Advertisement

Advertisement
Advertisement