scorecardresearch
 

...जब भल्लाल देव ने पुलिस से बचने के लिए बाहुबली को बुलाया

फिल्म 'बाहुबली' में कट्टर दुश्मन बनने वाले बाहुबली और भल्लाल देव यानी प्रभास और राणा दग्गुबाती असल जिंदगी में गहरे दोस्त हैं और एक बार राणा ने पुलिस से बचने के लिए प्रभास को फोन किया था.

Advertisement
X
राणा दग्गुबाती और प्रभास
राणा दग्गुबाती और प्रभास

Advertisement

फिल्म 'बाहुबली' में भल्लाल देव यानी राणा दग्गुबाती और बाहुबली यानी प्रभास के बीच भले ही जबरदस्त दुश्मनी हो लेकिन असल जिंदगी में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' के लिए लगभग पांच सालों तक एक साथ काम किया है और इसी दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गई.

एक तमिल चैट शो में आए राणा ने प्रभास संग अपने रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक बार मैंने प्रभास संग प्रैंक करने का सोचा. मैंने प्रभास को फोन कर कहा कि मैं मुश्किल में हूं, मुझे पुलिस ने पकड़ लिया है. मुझे आपकी मदद की जरूरत है. इस पर प्रभास ने बड़ी ही शांति से राणा को जवाब दिया कि पुलिस को बता दो कि आप 'बाहुबली 2' में मेरे साथ काम कर रहे हैं. वो खुद ही आपको छोड़ देंगे.' लगता है प्रभास को राणा के मजाक का पता चल गया था.

Advertisement

'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड

'बाहुबली 2' की बात करें तो फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिनों में 128 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने शाहरुख खान का एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

पहले 3 दिन में 'बाहुबली 2' ने कमाए 450 करोड़, अब 1000 करोड़ पर नजर

सिर्फ हिंदी के शोज से 'बाहुबली 2' की इस कमाई के आंकड़े खुद करण जौहर ने शेयर किए हैं. करण ने ट्वीट किया कि हिंदी भाषा के फिल्म के शोज ने पहले दिन 41 करोड़, दूसरे दिन 40.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 46.5 करोड़ कमाए हैं. इस तरह सिर्फ हिंदी के शोज से ही फिल्म 128 करोड़ कमा चुकी है.

टूटा शाहरुख खान का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की 'हैपी न्यू ईयर' की सिंगल डे की कमाई 44.97 करोड़ रही है. इसे फिल्म ने पहले दिन बनाया था. इस रिकॉर्ड को सलमान खान और आमिर खान की कई फिल्में भी नहीं तोड़ पाईं. लेकिन 'बाहुबली' ने आराम से ये करिश्मा कर दिखाया है.

Advertisement
Advertisement