सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से करण जौहर फैंस के निशाने पर हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कुछ समय पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी से प्रेरित फिल्म का ऐलान हुआ था. इस फिल्म का नाम सुसाइड या मर्डर है. फिल्म में दिल्ली के मॉडल राणा नेपो किंग का किरदार निभा रहे हैं. राणा ने कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं और वे इस फिल्म में एक टॉप बॉलीवुड प्रोड्यूसर की भूमिका में हैं जो सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं. राणा का लुक करण जौहर से काफी मिलता जुलता है.
फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने कहा, ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है जिन्हें नेपोटिज्म के चलते परेशानियां झेलनी पड़ी हैं. इस फिल्म के सहारे ये भी बताया जाएगा कि कैसे इंडस्ट्री के बड़े प्रोड्यूसर्स किसी टैलेंटेड और शानदार अभिनेताओं की जिंदगियां खराब कर देते हैं. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक नहीं है लेकिन कई आउटसाइडर्स की जिंदगी से प्रभावित है जो बॉलीवुड में नेपोटिज्म के जाल में फंस जाते हैं.
गुप्ता ने ये भी कहा कि बॉलीवुड माफिया के चलते वे नोएडा में नई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी. ये फिल्म मिड-सितंबर में फ्लोर पर जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और मुंबई में की जाएगी. हम कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म क्रिसमस 2020 पर रिलीज हो लेकिन अगर कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पाता है तो हम 26 जनवरी 2021 को इस फिल्म को रिलीज कराने की कोशिश करेंगे. टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी को इस फिल्म में लीड रोल मिला है. सचिन के लुक्स सुशांत सिंह राजपूत से काफी मिलते जुलते हैं. इस फिल्म को शामिक मलिक डायरेक्ट कर रहे हैं. सिंगर श्रद्धा पंडित इस फिल्म के साथ ही म्यूजिक कंपोजर की भूमिका में दिखेंगी.He is a Big Shot Film Producer. But he only launches star kids. Introducing #RANA as 'The #Nepoking' in #SuicideOrMurder produced by #vsgbinge. @VijayShekhar9 @shamikmaullik @TiwariSachin_ @shraddhapandit @realnitinpant @vsg_music #NepotismBollywood #JusticeForSushant pic.twitter.com/2rclKGbOWH
— VSG Binge (@vsgbinge) July 27, 2020