जिस बात की अफवाहें इतने दिनों से उड़ रही थीं वो आखिरकार आज सच हो गईं हैं. जी हां, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने शादी कर ली है. खबर है कि एक बेहद निजी समारोह में घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ये अजब प्रेमी आज सात जन्मों के बंधन में बंध गए.
शादी की खबर एक बड़ी वेबसाइट ने दी है. सूत्र के मुताबिक, रणबीर कपूर फिलहाल मुंबई में हैं और उन्होंने एक झटके में फैसला किया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से शादी कर रहे हैं. शादी मुंबई के एक उपनगर के छोटे से मंदिर में हुई. बाद में दोनों गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे.
रणबीर के घरवाले ऋषि कपूर, नीतू कपूर और उनके बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी भी शादी में मौजूद थे.
बहरहाल, जो लोग ये खबर पढ़ रहे हैं हम उन्हें ये बता दें कि आज 01 अप्रैल है और अपने पाठकों के साथ मजाक करने का कुछ तो हक हमारा भी बनता है.