एक्टर रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया पर ना हों लेकिन वे अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. लंदन में मौजूद रणबीर अपनी एक फैन के साथ तस्वीर लेते हुए देखे जा सकते हैं. रणबीर कपूर की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म में आलिया, रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग अब तक लंदन, न्यूयॉर्क, स्कॉटलैंड और वाराणसी में हो चुकी है. रणबीर और आलिया हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुए थे.
सुपरनैचुरल होगी रणबीर और आलिया की ब्रहास्त्र
रणबीर के किरदार के बारे में कहा जा रहा है कि इस सुपरनैचुरल फिल्म में उनके पास 'अग्नि' की ताकत मौजूद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म तीन पार्ट्स में बन रही है जिसके पहले पार्ट में यही कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं का भी असर देखने को मिलेगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट, ईशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के प्रोडयूसर्स ने लंदन की एक टीम को फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स की जिम्मेदारी सौंपी है क्योंकि फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते हैं.
इसके अलावा रणबीर कपूर फिल्म ब्रहास्त्र के साथ ही साथ फिल्म शमशेरा को लेकर भी चर्चा में चल रहे है. इस फिल्म का काफी समय पहले टीजर लॉन्च हो चुका है. फिल्म में वॉर जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर रणबीर के अपोजिट नजर आएंगी.