scorecardresearch
 

रणबीर की दीपिका, शाहरुख की कैटरीना

इन दिनों दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कोल्ड वार से कौन वाकिफ नहीं है. इनकी इस तल्खी में एक मजेदार मोड़ देखने को मिला है. खबर है कि एक ने शाहरुख खान के साथ तो दूसरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म झटक ली है.

Advertisement
X

इन दिनों दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कोल्ड वार से कौन वाकिफ नहीं है. इनकी इस तल्खी में एक मजेदार मोड़ देखने को मिला है. खबरों पर यकीन किया जाए तो कैटरीना कैफ फराह खान की अगली फिल्म हैपी न्यू ईयर में शाहरुख खान के साथ लीड रोल निभा सकती हैं.

Advertisement

फिल्म के लिए दीपिका और कैटरीना के नाम चर्चा में थे लेकिन माना जा रहा है कि यह बाजी कैटरीना के हाथ रही. इस रोल के दीपिका के हाथ से निकलने की वजह डेट्स की कमी बताई जा रही है.

बात यहीं खत्म नहीं होती. दीपिका भी कैटरीना को झटका देने में सफल रही हैं. उन्होंने कैटरीना के खास दोस्त रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म झटक ली है. ऐसा होना लाजिमी भी था. बेशक कैटरीना और रणबीर स्पेन में प्यार की पींगें बढ़ा रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी सफलता की पींग रणबीर ने दीपिका के साथ ही भरी है. दोनों की ये जवानी है दीवानी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है. इस तरह दीपिका इस फिल्म के मामले में कैटरीना को पछाड़ने में सफल रहीं.

Advertisement

जिस तरह से कैटरीना-रणबीर के चर्चे इन दिनों आम हो रहे हैं, उसे देखते हुए इन दो हीरोइनों की कोल्ड वार में और भी दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement