'रफ्तार, पागलपन...दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं, बस, रुकना नहीं चाहता.' ऐसा ही कुछ कहते नजर आते हैं रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी के ट्रेलर में.
युवा तेवरों से लबरेज धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म पर प्यार का रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है.
इसमें दीपिका पादुकोण रणबीर की गर्ल फ्रेंड नैना का किरदार निभा रही हैं जबकि कल्कि केकलन भी फिल्म में हैं. बनी नाम के जिंदादिल युवक के किरदार में रणबीर काफी फब रहे हैं.
फिल्म में रणबीर और दीपिका के बीच केमिस्ट्री जम रही है. फिल्म का संगीत भी कानों को सुनने में अच्छा लग रहा है. फिल्म 31 मई को रिलीज हो रही है. जवां दिलों का धमाल बढ़िया रहेगा.