अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी क्या फिर से पुनर्मिलन के कगार पर है? इस सवाल पर यह जोड़ी तो ठीक वैसे ही खामोश है, जैसे अलगाव के वक्त दोनों मीडिया से बचते रहे.
लेकिन मित्रों की मानें तो दोनों जल्दी एक फिल्म में साथ आ सकते हैं. आखिर यह चमत्कार हुआ कैसे? दोनों के एक कॉमन दोस्त के मुताबिक, यह पहले का कमिटमेंट है, जिसे निभाने के लिए दोनों राजी हो गए हैं.
मतलब यह कि रणबीर दीपिका फिर से साथ में काम करेंगे. तो साथ रहेंगे और कोई अचरज नहीं जो दोनों फिर से एक हो जाएं. खबर है कि रणबीर को कैटरीना से दूर रहने की हिदायत मिली है. और शाहिद दीपिका के लिए कभी अहम नहीं रहे. जमीन सच में गोल है.