हम में से अधिकतर लोग होली मनाने के लिए 27 तारीख का इंतजार कर रहे हैं जबकि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के लिए तो होली जैसे साल भर से ही चल रही है.
सूत्र बताते हैं कि 'ये जवानी है दीवानी' है की कास्ट और क्रू ने फिल्म के म्युजिक ट्रैक बालम पिचकारी की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की. कुछ दिन पहले इस सांग की शूटिंग फिल्म सिटी में हुई थी.
शूट खत्म होने के बाद, रणबीर ने सबको पूल में खींचने की ठान ली. उनके साथी कलाकार दीपिका पादुकोण, कल्कि केकलन और आदित्य रॉय कपूर पहले ही पानी से भीगे हुए थे.
बताया जाता है कि सबसे पहले पूल में इस सांग को कोरियोग्राफ करने वाले रेमो को डाला गया. उसके बाद बारी आई डायरेक्टर अयान मुखर्जी की. सूत्र बताते हैं कि रणबीर कई लोगों को पानी से सराबोर करने में सफल रहे. कुछ ही देर में सारे डांसर्स और टेक्निशियंस भीगे हुए थे. पूरा क्रू पूल में था और यह असली होली से कम नहीं लग रही थी.