scorecardresearch
 

कश्‍मीर की वादियों में शूटिंग कर रहे रणबीर-दीपिका

कश्मीर में जैसे-जैसे शांति लौट रही है वैसे ही बॉलीवुड की वापसी भी इस तरफ हो रही है और फिल्म के कलाकार यहां की बर्फीली वादियों में शूटिंग का मजा ले रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तक बॉलीवुड की छह फिल्मों की शूटिंग घाटी में की जाएगी.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर
दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर

कश्मीर में जैसे-जैसे शांति लौट रही है वैसे ही बॉलीवुड की वापसी भी इस तरफ हो रही है और फिल्म के कलाकार यहां की बर्फीली वादियों में शूटिंग का मजा ले रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च तक बॉलीवुड की छह फिल्मों की शूटिंग घाटी में की जाएगी.

Advertisement

सबसे पहले 'ये जवानी है दीवानी' के कलाकार शूटिंग कर रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी अयान मुखर्जी ने सम्भाली है और इसका प्रदर्शन मई में होगा. हाल ही में गुलमर्ग स्की रिजार्ट में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म के कलाकारों को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रात्रि भोज पर बुलाया.

फिल्म के कलाकार अब पहलगाम में इसकी शूटिंग करेंगे. पिछले साल यश चोपड़ा ने अपनी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' की शूटिंग कश्मीर और लद्दाख में की थी. रणबीर ने 2011 में अपनी फिल्म 'रॉकस्टार' की शूटिग कश्मीर की बर्फीली वादियों में की थी.

कश्मीर में 90 के दशक में शुरू हुए हिंसात्मक गतिविधियों के बाद बॉलीवुड कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश का रुख किया था. 60 और 70 के दशक में 'जंगली', 'कश्मीर की कली' और 'मेरे सनम' जैसी फिल्में कश्मीर में शूट की गई थी.

Advertisement
Advertisement