14 नवंबर यानी बाल दिवस पर जहां हर तरफ लोग अपने अपने बचपन की फोटो को सोशल नेटवर्किंग साईट्स पर लगा रहे थे वहीं आने वाली फिल्म 'तमाशा' की टीम ने रणबीर और दीपिका की बचपन की तस्वीरों को मिलाकर 'छोटा तमाशा' बना दिया.
इस तस्वीर में देखिए किस तरह से छोटे रणबीर और छोटी दीपिका दिखाई दे रहे हैं. उनका छोटा तमाशा पोस्टर सामने आया. यह दीपिका और रणबीर के प्रशंसकों के लिए बाल दिवस का गिफ्ट साबित हुआ.
फिल्म 'तमाशा' में तारा के किरदार में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर वेद के रोल में दिखाई देंगे. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी.