scorecardresearch
 

रणबीर ने किया कल्कि-आदित्य को टल्ली

रणबीर कपूर की युवा तेवरों वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के एक शॉट में जब उनके साथी कलाकारों कल्कि और आदित्य रॉय कपूर को शराब पीने की ऐक्टिंग करनी थी, तो उन्हें यह पता ही नहीं था कि वे असली वोडका के शॉट गटक रहे हैं.

Advertisement
X

रणबीर कपूर की युवा तेवरों वाली फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के एक शॉट में जब उनके साथी कलाकारों कल्कि और आदित्य रॉय कपूर को शराब पीने की ऐक्टिंग करनी थी, तो उन्हें यह पता ही नहीं था कि वे असली वोडका के शॉट गटक रहे हैं.

Advertisement

हाल ही में आदित्य ने बताया कि रणबीर फिल्म के सेट पर खूब मस्ती किया करते थे. बेशक वे एक गंभीर कलाकार हैं लेकिन वे उतनी ही मस्ती भी करते हैं.

सूत्र बताते हैं कि एक सीन में कल्कि और आदित्य को शॉट ग्लासेस से शराब पीने की ऐक्टिंग करनी थी. जैसा हमेशा होता है कि गिलास में पानी डाला जाता है. लेकिन रणबीर ने पानी को वोडका से बदलने का फैसला लिया. उनके साथी कलाकार इस बात से स्तब्ध रह गए.

लेकिन जब उन्हें रणबीर के प्रैंक के बारे में पता चला तो कल्कि और आदित्य के हंसी के मारे पेट में बल पड़ गए. ऐसे में फिल्म में फेशियल एक्सप्रेशन तो बढ़िया आने ही हैं.

Advertisement
Advertisement