scorecardresearch
 

आमिर की 'PK' का सबसे बड़ा सरप्राइज तो कुछ और ही निकला

साल 2014 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'PK' की रिलीज से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही थी कि आमिर खान कौन सा किरदार बना रहे हैं. कहा जा रहा था कि आमिर 'ओह माय गॉड' में परेश रावल जैसा रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
X
PK poster
PK poster

साल 2014 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'PK ' की रिलीज से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही थी कि आमिर खान कौन सा किरदार बना रहे हैं. कहा जा रहा था कि आमिर 'ओह माय गॉड' में परेश रावल जैसा रोल निभा रहे हैं.

फिल्म की रिलीज से पहले खबरें चलीं कि आमिर एलियन का किरदार निभा रहे हैं, यह बात बिल्कुल सही निकली. 'PK' का सरप्राइज एलिमेंट तो कुछ और ही निकला. 'PK' में आमिर के साथ रणबीर कपूर भी दिखाई दिए तो दर्शक हैरान रह गए.

Advertisement
Advertisement