रणबीर कपूर को हमेशा से ही सोशल मीडिया वेबसाइट्स से थोड़ी हिचकिचाहट रही है. अब क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर रखी इसलिए उनकी सैकड़ों फर्जी आईडी इंटरनेट पर चल रही हैं. लेकिन हाल में इस सुपरस्टार ने अपने सभी फैन्स को चौंका दिया. उन्होंने एक साथ 6 अलग-अलग सोशल मीडिया साइट में एंट्री मारी. टि्वटर और इंस्टाग्राम में आने के बाद उन्होंने टमब्लर और वाइन में भी अपना अकाउंट बना लिया. नतीजन जूनियर कपूर की ऑनलाइन पॉपुलेरिटी और फैन फोलोविंग देखते ही देखते आसमान छूने लगी है.
टि्वटर पर तो रणबीर ने अपनी सभी फर्जी आईडी को शुक्रिया अदा किया है कि उनकी वजह से रणबीर की पॉपुलेरिटी अभी तक बनी रही. रणबीर इस बात से बिलकुल भी उदास नहीं हैं कि उनके नाम से कई फर्जी आईडी चल रही थी, बल्कि वो तो कहते हैं कि भला हो उन लोगों का जो मेरे टि्वटर पर आने से पहले मेरी फैन फोलोविंग बनाए हुए थे.
21.01.15 is one of the best days in my entire LIFE ❤️😭 #ThankYouRanbir pic.twitter.com/dzn1hnotzV
— ♥ Rαnbir & Merve ♥ (@RanbirsMeroo) January 21, 2015
रणबीर ने टमब्लर पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो कि उनकी फर्जी आईडी को डेडिकेटिड है. उन्होंने कमेंट भी किया है कि मैं तो अभी आया हूं पर यहां बहुत सारे 'मैं'
पहले से ही हैं. वीडियो के साथ रणबीर ने ट्वीट किया, मैं अपने टि्वटर क्लोउन के साथ मजे कर रहा हूं. ये देखिए और असली को पहचानिए. ऐसे चटपटे वीडियो , कमेंट
और पोस्ट का ही तो फैन्स को इंतजार है. रणबीर आपका स्वागत है.