scorecardresearch
 

नीतू कपूर के साथ डिनर डेट पर निकले आलिया-रणबीर, ये तस्वीर है वायरल

रणबीर और आलिया अक्सर ही अपने फैन्स को रिलेशनशिप गोल्स देते रहते हैं. हाल ही में दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दोनों साथ काम कर रहे हैं और इसी बहाने दोनों को साथ में बिताने के लिए ढेर सारा वक्त मिल रहा है. रणबीर और आलिया अक्सर ही अपने फैन्स को रिलेशनशिप गोल्स देते रहते हैं. हाल ही में दोनों की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में किसी रेस्त्रां में बैठे नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों अकेले नहीं हैं बल्कि इनके साथ कोई और भी है. जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ तस्वीर में नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ प्राइवेट टाइम तो बिता ही रहे हैं साथ ही एक दूसरे के परिवार के साथ भी जुड़ाव लगातार बनाए हुए हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Infinity Love ❤️🍁 . #RanbirKapoor @neetu54 @aliaabhatt . . #ranbir #ranbirkapoor143 #aliabhatt #alia #neetukapoor #bollywood #brahmāstra #ayanmukerji #brahmastra

A post shared by Ranbir kapoor ⭐ (@ranbirkapoor143_) on

ये कपल हाल ही में लंदन गया था जहां पर दोनों ने मीडिया से दूर एक दूसरे के साथ वक्त बिताया. बाद में दोनों को आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने भी जॉइन कर लिया. अब ये नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में रणबीर कपूर जहां मुस्कुराते नजर आ रहे हैं वहीं आलिया नीतू कपूर के काफी क्लोज नजर आ रही हैं. नीतू भी फोटो में स्माइल करती दिख रही हैं.

नहीं आया है ब्रह्मास्त्र का पोस्टर-

बता दें कि दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन भी काम करते नजर आएंगे. फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसे कई पार्ट्स में बनाया जाएगा. अभी तक इसका कोई भी लुक, पोस्टर या टीजर रिलीज नहीं किया गया है. हां, फिल्म का लोगो जारी किया जा चुका है जो कि काफी दमदार है.

Advertisement
Advertisement