रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल की मोस्ट-अवेटेड फिल्म में से एक है. फैंस बड़ी बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. पिछले काफी समय से फिल्म के सेट से तस्वीरें और शूटिंग लोकेशंस वायरल होने के बाद, आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. डायरेक्टर करण जौहर ने एक फोटो शेयर कर बताया कि ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी.
करण जौहर ने शेयर की यह फोटो
करण जौहर ने फोटो ट्वीट किया है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अयान मुखर्जी एक साथ कैंडिड पोज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 का बोर्ड हाथ में लिया हुआ है. अमिताभ और आलिया दोनों अयान को देख रहे हैं, जबकि अयान अपना मुंह छिपाए हुए हैं. वहीं रणबीर थम्स-अप किए खुश नजर आ रहे हैं. करण ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान करते हुए लिखा कि यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी. टीम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें अयान के फिल्म की रिलीज डेट फाइनलाइज करने के बाद आलिया बेहद एक्साइटेड नजर आती हैं.
It's final! Brahmāstra releases on 4th December, 2020 in Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam and Kannada! #Brahmastra@SrBachchan #RanbirKapoor @aliaa08 @iamnagarjuna @RoyMouni #AyanMukerji @ipritamofficial @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @MARIJKEdeSOUZA pic.twitter.com/lJo60VxRvf
— Karan Johar (@karanjohar) February 2, 2020
बता दें ब्रह्मास्त्र पहले दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट बदल दी गई और अब ये तारीख 4 दिसंबर फाइनल कर दी गई है. अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर लिखा, 'ब्रह्मास्त्र 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है और अब अयान भी इसे नहीं बदल सकते हैं.'
View this post on Instagram
कुंभ में क्यों लॉन्च हुआ फिल्म ब्रह्मास्त्र का लोगो, खास है वजह
पिछले साल इलाहाबाद में हुए कुंभ मेले में रणबीर और आलिया ने ग्रैंड तरीके से ब्रह्मास्त्र का लोगो लॉन्च किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया भी हैं. फिल्म के शूटिंग सेट से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है.