scorecardresearch
 

शादी की खबर के बीच लंदन में स्पॉट किए गए रणबीर-आलिया, फोटो वायरल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर जोर-शोर से चर्चा है. खबर है कि दोनों फ्रांस में शादी करने वाले हैं. वहीं इस खबर के बीच दोनों लंदन वेकेशन पर स्पॉट किए गए.  

Advertisement
X
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर जोर-शोर से चर्चा है. खबर है कि दोनों फ्रांस में शादी करने वाले हैं. उनकी शादी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. वहीं इस खबर के बीच दोनों लंदन वेकेशन पर स्पॉट किए गए.   

रणबीर और आलिया के शादी की खबर पिछले कुछ समय से चर्चा में है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर दो हफ्तों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल फ्रांस में शादी करेगा. उनकी शादी के लिए शेफ ऋतु डालमिया को केटरिंग के अरेंजमेंट के लिए अप्रोच किया गया है. वहीं इस बीच यह कपल लंदन में स्पॉट किया गया है. दरअसल एक फैन ने सोशल मीडिया पर दोनों के साथ फोटो शेयर की है.

View this post on Instagram

Advertisement

[Another Picture] Ranbir Kapoor and Alia Bhatt clicked in London today. #RanbirKapoor #Ranbir #AliaBhatt #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

इस फोटो में दोनों कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. रणबीर ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम के साथ जैकेट कैरी किया है. वहीं आलिया कैजुअल कपड़ों के ऊपर पिंक ओवरकोट में नजर आईं.

ये था रणबीर-आलिया के वेडिंग कार्ड का किस्सा

फ्रांस में दोनों की शादी से पहले उनकी वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर छाई हुई थी. इस फेक वेडिंग कार्ड में आलिया के नाम से लेकर उनके पापा महेश भट्ट के नाम तक कई गलतियों ने इसकी पोल खोल दी. इस पर आलिया ने बिना कोई जवाब दिए इसे हंसी में उड़ा दिया था.  

View this post on Instagram

[New Picture] Ranbir Kapoor & Alia Bhatt clicked in London. #RanbirKapoor #Ranbir #AliaBhatt #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. यह उनकी पहली फिल्म होगी जिसमें दोनों साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर शमशेरा में भी काम कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट सड़क 2 और एसएस राजामौली की RRR में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement