scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर-आलिया, ऐसे हुआ स्वागत

ब्रह्मास्त्र के नए शेड्यूल की शूटिंग के लिए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मनाली पहुंचे हैं. वहां पर लोगों ने गर्मजोशी से कपल का स्वागत किया है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर
आलिया भट्ट संग रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय जिस कपल की चर्चा जोरों पर चल रही है वो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी. दोनों का अफेयर फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म के नेक्स्ट शेड्यूल की शूटिंग के लिए आलिया और रणबीर, मनाली पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मनाली पहुंचते ही वहां के नागरिकों ने उनका जमकर स्वागत किया.

मनाली से आलिया और रणबीर की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों हिमाचली स्टाइल में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल मनाली कैप पहनी है. साथ में उन्होंने मफलर भी पहन रखा है. कुछ समय पहले ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर मनाली के लिए जाते वक्त स्पॉट किया गया था. इस दौरान कपल फूलों का गुल्दस्ता लिए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो ये एक ट्रायलॉजी फिल्म है. फिल्म को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है. लोग पहली दफा फिल्म में रणबीर और आलिया की जोड़ी देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. इन स्टार्स के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे सितारे भी शामिल हैं. सूत्रों से पता चला है कि फिल्म में मौनी रॉय निगेटिव रोल प्ले करती नजर आएंगी.

2019 में नहीं आई रणबीर की एक भी फिल्म

View this post on Instagram

RK and @aliaabhatt in Manali 💕 - #Brahmāstra

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirfanbase) on

रणबीर कपूर की बात करें तो पिछले कुछ समय से वे कम फिल्मों में नजर आ रहे हैं. साल 2018 में उनकी फिल्म संजू रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त का रोल निबाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. साल 2019 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. वहीं अगले साल यानी 2020 में उनकी दो बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा रिलीज होंगी.

Advertisement
Advertisement