अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर का 'काला चश्मा' पर डांस वायरल हो रहा है. उन्होंने सिंगापुर में एक फुटबॉल मैच के दौरान डांस किया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 'काला चश्मा' गाने पर 'कजरारे' के स्टेप्स किए.
कुछ दिनों पहले दोनों टेलिवीजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के स्टार्स के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. ट्विटर पर अभिषेक के फैन क्लब ने ये वीडियो शेयर किया और लिखा- जब काला चश्मा गाना बज रहा हो और आपको कजरा रे डांस करने का मन हो तो...इस स्टार की बहन ने अभिषेक बच्चन को किया ब्रेसलेट गिफ्ट
इस ट्वीट पे प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक ने कहा- हाहाहा हमें समझ नहीं आ रहा था कि इस गाने पर कौन सा स्टेप करें फिर जिस गाने के स्टेप को हम जानते थे उसी पे डांस करना शुरू कर दिया.
When it's Kala Chashma but you wanna go Kaje Ra Re 😂👌💃 @juniorbachchan#AbhishekBachchan #RanbirKapoor #AllStarsFC #Football #Magicbus #Singapore #AB_Junior #Bachchan #friends #Dance #kala_chashma #kajerare #celebrities #Bollywood #India #ABcrew #ابهيشيك_باتشان pic.twitter.com/IYoiZAlUG4
— Abhishek Bachchan Ar (@AbhishekB_ar) April 22, 2018
Hahaha. Ranbir and I just couldn’t get the steps so we did one that we knew.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 23, 2018
कुछ समय पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में था कि मुझे फुटबॉल की हर एक चीज अच्छी लगती है. एक दर्शक के लिहाज से भी फुटबॉल देखना सुखद होता है. मैच के दौरान हर एक पल खेलने वालों और देखने वालों दोनों के लिए उत्साह भरा होता है.
अभिषेक-ऐश्वर्या की फिल्म टली, 8 साल बाद भी नहीं बनी जोड़ी
काम की बात करें तो रणबीर कपूर की फिल्म दत्त बयोपिक का टीजर जल्द रिलीज होने वाला है. इसके अलावा अभिषेक फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं.