बड़े पर्दे पर जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर की जोड़ी बनने वाली है. खबर है कि दोनों बॉलीवुड के नए डिस्को दीवाने हैं. चलिए आपका सस्पेंस अब खत्म कर देते हैं.
दरअसल, दोनों करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में डिस्को नंबर पर थिरकते नजर आएंगे. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, 'यह एक डिस्को थीम का सॉन्ग है, जिसमें रणबीर और ऐश्वर्या पहली बार साथ आएंगे. गाने की शूटिंग सितंबर की शुरुआत में तीन दिनों के लिए होगी. दर्शकों को यह गाना जरूर पसंद आएगा.'
गाने का सेट मुंबई के स्टूडियो में बनाया गया है. बता दें कि फिल्म का टीजर गाने की शूटिंग से कुछ दिन पहले 30 अगस्त को रिलीज होगा.