क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है? यह हम नहीं कह रहे बल्कि एक वीडियो से पता चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर और आलिया एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दोनों इस तरह से लड़ते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले भी दोनों के कई वीडियो और फोटो सामने आ चुके है जिसमें दोनों के बीच की अनबन साफ दिखी है.
डायरेक्टर जोया अख्तर ने बीती रात गली बॉय फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. इसमें शिरकत करने के लिए आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर भी पहुंचे. इस दौरान का एक वीडियो इस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि आलिया और रणबीर कपूर कार में बैठे हुए हैं और एक -दूसरे से हीट आर्गुमेंट कर रहे हैं.
इस दौरान आलिया काफी अपसेट नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर कई इंस्टाग्राम यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा कि आलिया को रणबीर कपूर को डेट नहीं करना चाहिए था तो दूसरे ने लिखा आलिया तुम बहुत बड़ी गलती कर रही हो. एक यूजर ने लिखा ये उनका पर्सनल मैटर नहीं है.
यहां देखें वीडियो...
View this post on Instagram
#ranbirkapoor #aliabhatt today at the special screening of #gullyboy
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इससे पहले भी दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर अनबन करते हुए नजर आए थे. वीडियो में साफ दिख रहा था एयरपोर्ट पर आलिया रणबीर कपूर से कुछ बात करने की कोशिश कर रही है लेकिन वह उनकी नहीं सुन रहे हैं और आगे-आगे चल रहे हैं. इस दौरान आलिया परेशान नजर आई थीं.
बता दें कि इन दिनों आलिया फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में रनवीर सिंह मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी स्ट्रीट रैपर्स की जिंदगी पर बेस्ड है.