बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन हिट जोड़ी रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण दोनों ही अपने ब्रेकअप के बाद जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. आमतौर पर ब्रेकअप के बाद जहां स्टार्स एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं, वहीं रणबीर और दीपिका की दोस्ती ब्रेकअप के बाद भी खत्म नहीं हुई है. दोनों की ये खबसूरत दोस्ती पर्दे पर एक बार फिर नजर आने वाली है. हाल ही में दीपिका और रणबीर कपूर ने एक एडशूट की शूटिंग पूरी की है. इस शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सामने आई तस्वीरों में रणबीर और दीपिका की स्पेशल केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. यह एडशूट की कॉफी ब्रांड का है. यह तस्वीर फैन क्लब से शेयर की गई है. फैंस इस एडशूट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे ब्रेकअप होने के बाद रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण ने अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी और इम्तियाज अली की तमाशा में काम किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
This scene is probably my most favourite scene. #Tamasha #VedTara #RKDP #RanbirDeepika
दीपिका और रणबीर के साथ काम करने के बारे में इंडिया टुडे के इवेंट में रणवीर सिंह ने कहा था कि मुझे कभी इससे असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. मैं जानता हूं, जिस तरह मैं दीपिका को प्यार कर सकता हूं, कोई और नहीं कर सकता है. मैं जो भी हूं, जैसा भी हूं एक सुरक्षित इंसान हूं. रणवीर सिंह ने इवेंट में रणबीर कपूर संग काम करने की इच्छा भी जाहिर की. एक्टर ने बताया कई बार प्लानिंग हुई लेकिन आखिर में सब सेट नहीं हुआ. मैं उम्मीद करूंगा, मुझे रणबीर संग काम करने का मौका मिले. हम दोनों का साथ आना, शानदार होगा.