scorecardresearch
 

कोर्सिका में फैंस को दिखा रणबीर-दीपिका का 'तमाशा', इंटरनेट पर डाली तस्वीरें

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.

Advertisement
X
PICTURES FROM SETS OF FILM TAMASHA
PICTURES FROM SETS OF FILM TAMASHA

फ्रांस में एक खूबसूरत आइलैंड है क्रोसिका. पिछले कुछ दिनों से वहां से कई रोमांटिक खबरें आ रही थीं. कभी हिन्दी फिल्म की कोई हिरोइन अपने हीरो को बर्थ डे सरप्राइज वहां देने पहुंची. तो कभी दूसरा हीरो अपनी प्रेमिका को अचानक डेट पर ले गया. लेकिन अब क्रोसिका की गलियों से असली 'तमाशा' की तस्वीरें निकल कर आ रही हैं.

Advertisement

एक्स लवर्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग से वक्त निकाल कर वो अपने-अपने 'मौजूदा' लवर के साथ वक्त बिता रहे थे. ऐसे में उनकी फिल्म 'तमाशा' को लेकर लोगों के बीच उत्साह बढ़ना लाजमी था. बस, ऐसे ही किसी उत्साही प्रशंसक ने 'तमाशा' के सेट पर पहुंच फिल्म की शूटिंग देखी. उस समाजसेवी सिने प्रेमी ने हमारे और आपके लिए लीड जोड़ी की तस्वीर इंटरनेट पर साझा कर दी हैं.

दीपिका पादुकोण नेट की सफेद ड्रेस और सिर पर फूलों के बैंड में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रणबीर कपूर नए लुक में दिख रहे हैं. तस्वीर देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद वह फिल्म के सीन में लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

हालांकि फिल्म किस बारे में है, इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है. देखते हैं कि इस फिल्म को बानाने वाले लोग इस राज को कब तक छुपाए रख पाते हैं.

Advertisement

फिल्म 'तमाशा' का निर्देशन 'जब वी मेट' फेम इम्तियाज अली कर रहे हैं. नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट और विंडो सीट फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बन रही है.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement