लगता है कि कटरीना और रणबीर ने ठान ही ली है कि लोग उनके बारे में सबसे ज्यादा बात करें. साल 2014 शुरू हुआ उस किस्से से जब कटरीना के रणबीर के 'बॉम्बे वेल्वेट' के सेट श्रीलंका अचानक पहुंचने से और साल के अंत में भी ऐसी खबर आ रही है, जिसकी चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा है. खबर है कि दोनों ने अपने हाल ही में शिफ्ट हुए नए घर में दोस्तों के लिए क्रिसमस पार्टी रखी थी और उसी पार्टी में डांस करते हुए दोनों एकदूसरे को किस करने लगे.
रणबीर और कटरीना ने क्रिसमस में अपने दोस्तों को अपने घर बुलाया, खाना-पीना करते हुए म्युजिक बजा और दोनों साथ में धीरे-धीरे डांस करने लगे. डांस करते-करते दुनिया से बेखबर ये दोनों एक दूसरे को किस करने लगे. दोनों के रोमांस का समां बंधा ही था कि पास के फ्लैट में सलमान खान का 'जुम्मे की रात है...' जोर-जोर से बजने लगा और दोनों के डांस में खलल पड़ गया.
खबर तो ये भी है कि इस गाने से कटरीना का मूड थोड़ा सा उचट गया था, लेकिन रणबीर ने उन्हें कहा कि इस गाने को सुनकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिलहाल, कटरीना अपने परिवार के साथ लंदन में क्रिसमस और न्यू ईयर मना रही हैं और जल्द ही रणबीर भी वहां पहुंचने वाले हैं.