रणबीर कपूर और कटरीना कैफ लिव-इन-रिलेशन में हैं. खबर है कि रणबीर की सर्जरी के बाद दोनों साथ में रह रहे हैं और कटरीना उनकी देखरेख कर रही हैं.
रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो
एक सूत्र के बताया, 'इनका रिश्ता कई उतार-चढ़ाव से गुजरा, लेकिन अब दोनों एक ही छत के नीचे साथ रह रहे हैं. यही नहीं, कटरीना सर्जरी के बाद रणबीर का पूरा ख्याल रख रही हैं.'
कटरीना कैफ के बचपन की 'cute' तस्वीरें
आपको बता दें कि रणबीर और कटरीना को कई बार एक साथ देखा गया है. हाल ही में दोनों को इबिजा (स्पेन) में भी छुट्टी मनाते देखा गया है. हालांकि दोनों ने कभी भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को कुबूल नहीं किया है, लेकिन इसके संकेत जरूर दिए हैं कि दोनों एक दूसरे के लिए खास हैं.