फिल्म 'जग्गा जासूस' फिल्म की शूटिंग पर किसी की नजर लग गई है, तभी तो यह फिल्म अलग-अलग आपदाओं से से गुजरती जा रही है.
फिल्म 'जग्गा जासूस' शुरुआत से ही अलग-अलग दिक्कतों से गुजर रही है, पहले फिल्म का शेड्यूल गड़बड़ सा चल रहा था, फिर रणबीर और कैटरीना की डेट्स की प्रॉब्लम हो रही थी, बाद में फिल्म का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा दोबारा शूट किया जाना है और अब सबसे बड़ी मुश्किल मुंबई की बारिश बन गई है.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक, 'बारिश की वजह से रणबीर और कटरीना सेट पर सही वक्त पर नहीं पहुंच पा रहे हैं और पूरी शूटिंग रद्द करनी पड़ी है'.
पैसे के साथ-साथ वक्त भी बीतता जा रहा है और इसकी वजह से रणबीर, कटरीना और डायरेक्टर अनुराग बासु भी चिंतित हैं. वैसे बारिश की वजह से संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' भी रुकी हुई है.
हम आशा करते हैं बॉलीवुड की फिल्मों पर इंद्र देवता थोड़ा ध्यान दें और मनोरंजन का कार्य जल्द ही फिर से लाइन पर आ जाए.