बॉलीवुड के लव बर्ड रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरों के बीच ताजा खबर यह है कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देने की तैयारी में जुट गए हैं. जी हां, सूत्रों का कहना है कि रणबीर और कटरीना एक साथ हॉलिडे प्लान कर रहे हैं. वैसे हॉलिडे से याद आया कि बीते साल उनकी स्पेन वैकेशन खासी चर्चा में रही थी.
ज्यादा दिन नहीं हुए जब खबर आई थी कि रणबीर-कटरीना के रिश्तों में सब ठीक नहीं चल रहा है. यही नहीं, बताया गया कि जनवरी में न्यूयॉर्क से वैकेशन मना कर लौटे इस कपल के रिश्तों में खटास आ गई है और दोनों के बीच बोलचाल भी बंद है. इतना ही नहीं मुंबई में होने के बावजूद कई आयोजनों में भी दोनों को अलग-अलग आते-जाते देखा गया था, वहीं अब ताजा खबर है कि दोनों अपने रिश्तों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं और इसके लिए श्रीलंका जाने की तैयारी में हैं.
स्पेन से श्रीलंका वाया न्यूयॉर्क
सलमान खान से अलगाव के बाद रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के रिश्तों को पक्की मुहर तब लगी थी, जब दोनों को बीते साल स्पेन में साथ छुट्टियां मनाते देखा गया था. इस दौरान समुद्र किनारे दोनों की लीक हुई तस्वीर ने सब कुछ साफ कर दिया था. हालांकि दोनों ने कभी भी खुले मुंह से अपने रिश्तों के बारे में कोई पुष्टि नहीं की. लेकिन इसके बाद से दोनों विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान साथ दिखाई देने लगे.
दूसरी ओर, जनवरी 2014 में न्यूयॉर्क से छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर आई. तब मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित 'उमंग' शो के दौरान भी कटरीना ने अकेले ही शिरकत की. रणबीर कपूर को भी उस दौरान यूटीवी मोशन पिक्चर के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर के घर देर रात अकेले ही गए. जबकि इससे पूर्व रणबीर और कटरीना साथ ही देर रात आउटिंग किया करते थे.
बहरहाल, पहले जो कुछ भी हुआ हो. लेकिन अब जब दोनों अपने रिश्तों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. बता दें कि कटरीना कैफ इन दिनों मनाली में रितिक रोशन के साथ फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं जबकि रणबीर श्रीलंका में ही अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग कर रहे हैं. जाहिर है दोनों बहुत व्यस्त हैं ऐसे में हॉलिडे का प्रोग्राम रंग ला सकता है.