कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. फिल्म 'जग्गा जासूस' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
हाल ही में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग पूरी की है. दोनों के ब्रेकअप की वजह से फिल्म की शूटिंग को कई बार टालना पड़ा. रणबीर-कटरीना को एकसाथ देखने के लिए 7 अप्रैल 2017 तक का इंतजार करना होगा. जी हां, 'जग्गा जासूस' अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.
'जग्गा जासूस' रणबीर कपूर की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुराग बासु. यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया.
Stay tuned for more on Disney's #JaggaJasoos right here! #7thApril2017#RanbirKapoor #KatrinaKaif @basuanurag @ipritamofficial
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) August 8, 2016
गौरतलब है कि इस फिल्म में रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. रणबीर इससे पहले अनुराग बासु के साथ फिल्म 'बर्फी' में भी काम कर चुके हैं. रणबीर जल्द ही फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी नजर आएंगे. रणबीर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अगस्त को रिलीज होगी.