बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है. जी हां, यहां बात हो रही है रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की. ताजा खबर ये है कि फिल्म जगत का सबसे चर्चित जोड़ा 2015 में विवाह के बंधन में बंध सकता है.
ज्यादातर खबरों के मुताबिक ये नए साल पर दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद कटरीना की चेतावनी का नतीजा है.
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या रणबीर की मां नीतू और पिता ऋषि कपूर ने इस रिश्ते के लिए हां कह दी है? या फिर उन्होंने रणबीर बिना रहने का फैसला ले लिया है? क्या कटरीना भारतीय रीति-रिवाजों के हिसाब से शादी करेंगी? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
दोनों के बीच करीबी तब जगजाहिर हुई थी जब ये बीते साल स्पेन में साथ छुट्टियां मनाते देखे गए थे. इसके बाद से ही दोनों कई अन्य कार्यक्रमों में भी साथ दिखाई देने लगे थे. इसके बाद करीना ने कटरीना को अपनी 'भाभी' बुलाकर इस रिश्ते को और पुष्ट कर दिया था. इसके बाद इनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव की भी खबरें आती रहीं. इसके बाद खबर ये भी आई थी कि कटरीना ने अपने करियर के लिए रणबीर संग शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया है.
गौरतलब है कि रणबीर और कटरीना इन दिनों अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में साथ काम कर रहे हैं.