बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे सोशियलाइट और फैशनिस्टा नताशा पूनावाला संग अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बी-टाउन में रणबीर और नताशा पूनावाला की बढ़ती दोस्ती गॉसिप सब्जेक्ट बना हुआ है.
जी हां, रणबीर कपूर और नताशा पूनावाला बीटाउन के नए BFF हैं. नताशा एक्ट्रेस करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. दोनों को कई पार्टीज में भी साथ स्पॉट किया जाता है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें नताशा पूनावाला बिलिनियर आदर पूनावाला की पत्नी और सोशियलाइट-फैशनिस्टा हैं. वे बॉलीवुड के कई A लिस्टर्स से बेहद करीब कॉन्टैक्ट रखती हैं. फिलहाल बीटाउन की यह नई फ्रेंडशिप सुर्खियों में है.
View this post on Instagram
वाराणसी में रणबीर ने की गाने की शूटिंग
वर्क फ्रंट पर रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों वे आलिया और फिल्म की क्रू के साथ वाराणसी में नजर आए थे. वाराणसी के घाट से उनकी शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी शामिल हैं.