scorecardresearch
 

रणबीर कपूर की नई BFF है करीना की ये फ्रेंड, चर्चा में दोनों की बढ़ती दोस्ती

नताशा पूनावाला एक्ट्रेस करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग अपने रिलेशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वे सोशियलाइट और फैशनिस्टा नताशा पूनावाला संग अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बी-टाउन में रणबीर और नताशा पूनावाला की बढ़ती दोस्ती गॉसिप सब्जेक्ट बना हुआ है.

जी हां, रणबीर कपूर और नताशा पूनावाला बीटाउन के नए BFF हैं. नताशा एक्ट्रेस करीना कपूर के काफी क्लोज हैं. दोनों को कई पार्टीज में भी साथ स्पॉट किया जाता है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो इन दिनों नताशा करीना के कजिन रणबीर संग अपनी दोस्ती बढ़ाती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

...always keeping things interesting and always keeping you guessing... from stud farms to vaccine work to foundation work, Cyrus (Papa) n Adar set off on a new adventure in real estate at Poonawalla Business Bay with the new Ritz Carlton in town.... reminds me of my childhood in my dads hotel- feel like a kid in a candy store ...All dressed up coz ...there’s a new place to go 😉

Advertisement

A post shared by Natasha Poonawalla (@natasha.poonawalla) on

बता दें नताशा पूनावाला बिलिनियर आदर पूनावाला की पत्नी और सोशियलाइट-फैशनिस्टा हैं. वे बॉलीवुड के कई A लिस्टर्स से बेहद करीब कॉन्टैक्ट रखती हैं. फिलहाल बीटाउन की यह नई फ्रेंडशिप सुर्ख‍ियों में है.

View this post on Instagram

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt at Ambani's residence for Ganpati Darshan today. #Ranbirkapoor #aliabhatt 🌺💛💫 @aliaabhatt

A post shared by Ranbir Kapoor Fanclub (@ranbirfeed) on

वाराणसी में रणबीर ने की गाने की शूट‍ि‍ंग

वर्क फ्रंट पर रणबीर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों वे आलिया और फिल्म की क्रू के साथ वाराणसी में नजर आए थे. वाराणसी के घाट से उनकी शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय भी शामिल हैं.  

Advertisement
Advertisement