करण जौहर ने वो कर दिखाया, जो अभी तक किसी ने सोचा नहीं था. वह 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर िसंह और रणबीर कपूर को साथ लेकर आए.
यह एपिसोड बहुत मस्ती भरा रहा. दोनों टेलैंटड कलाकारों ने करण के सवालों के बहुत ही मजेदार जवाब दिए. करण ने भी उनके सामने कई दिलचस्प सवाल रखे. सोनम और दीपिका का जिक्र भी इस दौरान खूब हुआ तो रणवीर ने रणबीर को कंगना के साथ रिलेशनशिप में आने की सलाह तक दे डाली.
इस शो के रणबीर वर्सेज रणबीर एपिसोड की ये पांच बातें काफी मजेदार रहीं, आइए जानें वो क्या बातें थीं...
1. जब रणवीर सिंह ने करण को कहा 'केन डॉल'
जी हां, आपने सही सुना बेफ्रिकरे के एक्टर ने शो के होस्ट करण को केल डॉल कह कर बुलाया. दोनों ही एक्टर्स ने करण का जमकर मजाक उड़ाया और रणबीर ने तो यहां तक कह दिया कि अगर करण को चांस मिलता तो वो ऐ दिल है मुश्किल में एश्वर्या वाला रोल उनसे बेहतर करते.
2. रणवीर बिना कपड़ों के सोते हैं#RanbirKapoor delivers a steaming hot yet, poised Rapid Fire performance! RT if you agree! #KoffeeWithRanbir pic.twitter.com/INywFVlRu8
— Star World (@StarWorldIndia) November 27, 2016
अपने एक्स लवर्स रणबीर और रणवीर के बीच कंफ्यूज हैं दीपिका पादुकोण
3. सेक्स पर ये क्या बोल गए रणबीर कपूरTonight's episode is all poised to make some serious noise! RT if you're simply enjoying having these two on the couch. #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/O64PILR1ED
— Star World (@StarWorldIndia) November 27, 2016
4. रणवीर और दीपिका के बच्चे देखना चाहते हैं रणबीर कपूरWhat @RanveerOfficial wants most in life! Sounds perfect to us! #KoffeeWithKaran pic.twitter.com/uobEzbBP7Q
— Star World (@StarWorldIndia) November 27, 2016
क्या रणबीर कपूर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी उनकी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
5. रणबीर और कंगना की बन गई जोड़ी
बातों ही बातों में रणवीर सिंह ने कंगना रनौत और रणबीर कपूर की जोड़ी बना दी. रणवीर ने कहा कि कंगना रनौत रणबीर कपूर के लिए एकदम परफेक्ट पार्टनर हैं.