scorecardresearch
 

'कॉफी विद करण': रणवीर ने दी रणबीर को सलाह, कंगना से अफेयर कर लो...

करण का शो 'कॉफी विद करण' हालिया एपिसोड काफी मजेदार रहा. इस शो पर पहली बार रणबीर कपूर और रणवीर सिंह साथ शामिल हुए और एक से एक खुलासे इन दोनों सितारों ने किए...

Advertisement
X
'कॉफी विद करण' शो में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
'कॉफी विद करण' शो में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर

Advertisement

करण जौहर ने वो कर दिखाया, जो अभी तक किसी ने सोचा नहीं था. वह 'कॉफी विद करण' के लेटेस्ट एपिसोड में रणवीर िसंह और रणबीर कपूर को साथ लेकर आए.

यह एपिसोड बहुत मस्ती भरा रहा. दोनों टेलैंटड कलाकारों ने करण के सवालों के बहुत ही मजेदार जवाब दिए. करण ने भी उनके सामने कई दिलचस्प सवाल रखे. सोनम और दीपिका का जिक्र भी इस दौरान खूब हुआ तो रणवीर ने रणबीर को कंगना के साथ रिलेशनशिप में आने की सलाह तक दे डाली.

इस शो के रणबीर वर्सेज रणबीर एपिसोड की ये पांच बातें काफी मजेदार रहीं, आइए जानें वो क्या बातें थीं...

1. जब रणवीर सिंह ने करण को कहा 'केन डॉल'
जी हां, आपने सही सुना बेफ्रिकरे के एक्टर ने शो के होस्ट करण को केल डॉल कह कर बुलाया. दोनों ही एक्टर्स ने करण का जमकर मजाक उड़ाया और रणबीर ने तो यहां तक कह दिया कि अगर करण को चांस मिलता तो वो ऐ दिल है मुश्किल में एश्वर्या वाला रोल उनसे बेहतर करते.

Advertisement
2. रणवीर बिना कपड़ों के सोते हैं
जी हां, सही पढ़ा आपने... करण ने जब ये सवाल की किया दोनों एक्टर्स किन कपड़ों में सोते हैं तो रणवीर ने कहा कि वह अपने बर्थ डे सूट में सोते हैं, वहीं रणबीर कपूर ने कहा कि वह पायजामा और टी-शर्ट पहनकर सोते हैं. इन दोनों से अलग करण ने कहा कि वह ज्यादातर बॉक्सर्स पहनकर सोते हैं.

अपने एक्स लवर्स रणबीर और रणवीर के बीच कंफ्यूज हैं दीपिका पादुकोण

3. सेक्स पर ये क्या बोल गए रणबीर कपूर
इस बात को सुनकर आप कुछ भी अंदाजा मत लगाइए. हुआ यूं कि रणबीर ने अपने सिंगल होने पर खुलकर बात की और उन्हें अपना ये स्टेटस बिलकुल भी पसंद नहीं है. रणबीर ने माना कि वह किसी स्पेशल समवन के साथ एक सीरियल रिलेशनशिप में जाना चाहते हैं.
4. रणवीर और दीपिका के बच्चे देखना चाहते हैं रणबीर कपूर
शो में रणवीर और दीपिका के रिलेशनशिप को सपोर्ट करते हुए रणबीर ने कहा कि उनके और रणवीर-दीपिका के बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है. रणबीर ने तो यहां तक कह दिया कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

क्या रणबीर कपूर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगी उनकी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

5. रणबीर और कंगना की बन गई जोड़ी
बातों ही बातों में रणवीर सिंह ने कंगना रनौत और रणबीर कपूर की जोड़ी बना दी. रणवीर ने कहा कि कंगना रनौत रणबीर कपूर के लिए एकदम परफेक्ट पार्टनर हैं.

Advertisement
Advertisement