इन दिनों ऋषि कपूर इलाज के सिलसिले में न्यूयॉर्क में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं. वह ट्विटर पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उनके फैन क्लब ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें रिद्धिमा को ऋषि कपूर बता दिया गया. ऋषि कपूर ने इस पोस्ट को रिट्वीट किया और गलती सुधारते हुए तस्वीर के पीछे की कहानी भी बताई.
ऋषि कपूर ने लिखा, ''यह मैं नहीं हूं लेकिन मेरी बेटी मेरे पिता के हाथों में हैं. सभी लोग घर पर हवन के लिए बैठे हैं. दूसरी तस्वीर में जयपुर के पद्मापुरी मंदिर में मेरे प्यारे दोस्त राज बंसल, लिटिल रणबीर कपूर और मैं हूं. सिर्फ आपकी जानकारी के लिए.''
That is not me but my daughter Riddhima in my father’s arms. All were sitting at a “havan” being performed at home. In the next picture it is my dear friend Raj Bansal myself and little Ranbir at Padampuraji Mandir in Jaipur. Just for your information. https://t.co/c0Aaqq9I4R
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 13, 2019
Chintu had promised to come for my son Abhimanyu s first birthday. Neetu,Riddhima were also with him. The sweater i am wearing in the pic was chintu s gift. 30 years later chintu came for my sons wedding. A friend for life. pic.twitter.com/v9xgvLxBJP
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) June 14, 2019
इसके अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल ने भी तस्वीर को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''चिंटू ने मेरे बेटे अभिमन्यु के पहले जन्मदिन पर मेरे घर आने के लिए वादा किया था. नीतू और रिद्धिमा भी साथ में आए थे इस तस्वीर में जिस स्वेटर को मैंने पहना है उसे चिंटू ने गिफ्ट किया था. 30 साल बाद चिंटू मेरे बेटे की शादी में आया. ''
इससे पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पत्नी, बेटी संग डिनर के दौरान का एक वीडियो शेयर किया था. उनके इस वीडियो से साफ जाहिर है कि उनकी सेहत में पहले से सुधार हुआ है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे हैं.