रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म संजू पिछले साल आई थी. अब इस साल उनकी ब्रह्मास्त्र फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म के नाम का लोगो जारी हो चुका है लेकिन अभी तक इसका टीजर या ट्रेलर लॉन्च नहीं किया गया है. रणबीर को उनके एक्टिंग ही नहीं बल्कि मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह चप्पल के बारे में पूछ रहे हैं.
हाल में रणबीर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. उन्हें देखते ही वहां पर फोटोग्राफर का जमावड़ा लग गया. वे उनकी तस्वीरें क्लिक ही कर रहे थे कि इतने में रणबीर ने एक फोटोग्राफर से पूछ लिया कि यह चप्पल कहा से ली है. वह सुन नहीं पाया तो रणबीर ने दोबारा पूछा, इस पर फोटोग्राफर ने कहा- अंधेरी स्टेशन से.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. इसमें वह मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट होंगी. इसमे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में होंगे. एक रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणबीर एक सुपरहीरो का रोल प्ले करेंगे. रणबीर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी इससे पहले वेकअप सिड और ये जवानी है दीवानी फिल्म में काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
Ranbir Kapoor spotted at Mumbai Airport. #Ranbirkapoor #Ranbir #RK #Bollywood
View this post on Instagram
Ranbir Kapoor spotted at Mumbai Airport. #Ranbirkapoor #Ranbir #RK #Bollywood
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्मफेयर के 64वें संस्करण में आलिया भट्ट को फिल्म राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वहीं रणबीर कपूर को संजू के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. इन दिनों बी टाउन में दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर है. पिछले कुछ समय में आलिया और रणबीर की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई है.
दोनों के इस साल शादी करने की चर्चाएं पिछले साल से ही चल रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया की मां सोनी राजदान से आलिया की शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''आलिया के फैन्स को उनके बारे में हर तरह के सवाल पूछने का हक है मगर मैं आलिया की मां हूं. मुझे उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना अच्छा नहीं लगता.''