रविवार को मुंबई पुलिस के सम्मान में उमंग अवॉर्ड का आयोजन किया गया. इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए. स्टेज पर रणबीर कपूर और शाहरुख खान ने डांस किया. इसके अलावा दोनों के बीच कुछ रोचक बातें भी हुईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर और शाहरुख अपने करियर में अब तक पुलिस का रोल ना कर पाने को लेकर बातें कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर ने शाहरुख से जो कहा वो दर्शाता है कि वे किंग खान के कितने बड़े फैन हैं.
स्टेज पर रणबीर ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा- बीच में मेरी कुछ फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं. एक दिन वे कहीं जा रहे थे जब एक ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका और आधे घंटे लैक्चर दिया. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें कॉप फिल्म करनी चाहिए. रणबीर ने कहा कि उन्हें पिछले 10 सालों में कोई कॉप फिल्म नहीं मिली हैं. इसी बीच शाहरुख बोले कि मुझे तो पिछले 25 सालों में कोई भी कॉप फिल्म नहीं करने को मिली है. शाहरुख ने कहा कि पहले मैं एक कॉप फिल्म में काम करूंगा उसके बाद तुम करना. रणबीर ने इस पर कहा कि जिस फिल्म में शाहरुख पुलिस ऑफिसर का रोल करेंगे उस फिल्म में मैं एक कॉन्स्टेबल का रोल प्ले कर लूंगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अवॉर्ड शो की बात करें तो इसमें शाहरुख और सलमान के अलावा अक्षय कुमार, आमिर खान, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आए. शाहरुख की बात करें तो साल 2018 के अंत में उनकी फिल्म जीरो रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वहीं रणबीर कपूर इन दिनों अपने बड़े प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र पर काम कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी अहम रोल में हैं. मूवी का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर 2019 को रिलीज की जाएगी.
View this post on Instagram