फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पाॅपुलर कपल इस समय रणबीर और कटरीना है. ये दोनों कपल एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं छोड़ते. लेकिन अब समस्या ये पैदा हो गई है कि दोनों पर एक दूसरे से मिलने की रोक लगा दी गई है.
ताज्जुब की बात ये है कि ये रोक 'काई पो चे' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने लगाई है क्योंकि वो अपनी अगली फिल्म 'फितूर' की शूटिंग में कोई रुकावट नहीं लाना चाहते. रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक ने फिल्म के क्रू से काम पर फोकस करने को कहा है और बड़ी विनम्रता से रणबीर कपूर से आग्रह किया है कि कश्मीर में शूटिंग कर रही कटरीना से फिल्म सेट पर आकर कुछ समय के लिए न मिलें.
अभिषेक पहले से ही कश्मीर में हैं. यहां फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग आदित्य रॉय कपूर और रेखा के साथ पूरी हो चुकी है. फिल्म 'फितूर' लेकर चार्ल्स डिकेंस की किताब 'ग्रेट एक्स्पेक्टेशन' से प्रेरित है और उस पर हॉलीवुड में पहले ही एक फिल्म बन चुकी है.
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ वैसे एक साथ अनुराग बासु की फिल्म 'जग्गा जासूस ' में काम कर रहे हैं.