scorecardresearch
 

रणबीर ने बेशरम के लिए सीखा भांगड़ा

रणबीर कपूर एक पंजाबी घराने से हैं लेकिन उन्होंने आजतक अपनी एक भी फिल्म में भांगड़ा नहीं किया है. लेकिन अब वे इस अदा में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म बेशरम में रणबीर पहली बार भांगड़ा करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

रणबीर कपूर एक पंजाबी घराने से हैं लेकिन उन्होंने आजतक अपनी एक भी फिल्म में भांगड़ा नहीं किया है. लेकिन अब वे इस अदा में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. अपनी आने वाली फिल्म बेशरम में रणबीर पहली बार भांगड़ा करते नजर आएंगे.

Advertisement

यूं तो उन्होंने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में पंजाबी किरदार निभाया है लेकिन यह मौका अभी तक नहीं मिला था. इस गाने के लिए उन्होंने खासतौर से भांगड़ा सीखा. रणबीर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक लाजवाब डांसर भी हैं इसलिए उनको भांगड़ा सीखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई.


उन्होंने हर किस्म के गानों पर अपना जलवा दिखाया है, फिर चाहे वो सांवरिया हो या बदतमीज दिल, रणबीर ने बेशरम के इस गाने लिए सरदार का गेटअप लिया है. बेशरम में उनके किरदार की काफी चर्चा हो रही है. अलग-अलग किरदार निभाने के लिए रणबीर जाने जाते हैं और अब वो डांस में भी अपना टैलेंट सबके सामने ला रहे हैं. बेशरम का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया है. फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement