scorecardresearch
 

रणबीर ने तोड़ा सलमान का रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर दबंग सलमान खान का एक रिकॉर्ड तोड़ आगे निकल गए हैं. जानिये सलमान के किस रिकॉर्ड को तोड़ दिया रणबीर कपूर ने...

Advertisement
X
फिल्म 'जग्गा जासूस' की एक झलक
फिल्म 'जग्गा जासूस' की एक झलक

Advertisement

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के दबंग खान के एक रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना डाला है.

ये माना जाता रहा है कि सलमान खान की फिल्मों में सबसे ज्यादा गानें होते हैं. साल 1994 में आई उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 14 गाने थे. लेकिन जल्द ही सलमान का यह रिकॉर्ड टूटने वाला है.

'जग्गा जासूस' का ट्रेलर रिलीज, एलियंस जैसे दिखें रणबीर-कटरीना

खबरों के अनुसार रणबीर और कटरीना की आने वाल फिल्म 'जग्गा जासूस' ने सलमान के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी कर ली है. अप्रैल में रिलीज होने वाली 'जग्गा जासूस' में कुल 29 गानें हैं.

एक हालिया इंटरव्यू में म्यूजिक डायरेक्टर प्रितम ने यह खुलासा किया है.

एक फिल्म में इतने गानें क्यों? इस सवाल पर प्रितम ने कहा कि फिल्म में रणबीर हकलाकर बोलते हैं, ऐसे में वो अपनी भावनाओं को गा कर जाहिर करते हैं.

Advertisement

रणबीर-कटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' का First Look आया सामने...

अनुराग बसु, सिद्धार्थ रॉय कपूर, महेश समत, रणबीर कपूर निर्मित फिल्म 'जग्गा जासूस' 7 अप्रैल को सिनेमा घरों में आएगी.

बता दें कि सबसे ज्यादा गानों वाली फिल्म का वर्ल्ड रिकॉर्ड साल 1932 में आई हिन्दी फिल्म 'इंद्रसभा' के नाम है, जिसमें कुल 70 गानें हैं.

Advertisement
Advertisement