scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो, आलिया-नीतू संग ऐसे किया सेलिब्रेट

रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. शुक्रवार देर रात रणबीर के बर्थडे बैश में बीटाउन के तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे, लेकिन इनमें रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट गायब नजर आईं. इसी बीच मां नीतू कपूर और आलिया संग रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर सुर्ख‍ियां बटोर रही है.

Advertisement
X
बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisement

रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. शुक्रवार देर रात रणबीर के बर्थडे बैश में बीटाउन के तमाम सेलिब्रिटीज पहुंचे, लेकिन इनमें रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट गायब नजर आईं. इसी बीच मां नीतू कपूर और आलिया संग रणबीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर सुर्ख‍ियां बटोर रही है.

दरअसल, यह रणबीर के बर्थडे बैश की इनसाइड फोटो है. रणबीर-आलिया के इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग पेज पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में रणबीर, आलिया और नीतू एक साथ नजर आ रहे हैं. आलिया और नीतू दोनों ही रणबीर के साइड में बैठे मुस्कुराती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक और तस्वीर में रणबीर और आलिया शेफ हर्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पार्टी की इनसाइड फोटोज देखकर रणबीर और आलिया के फैंस जरूर खुश होंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Reposted from @manav.manglani - It's all in the family now ❤️ #aliaabhatt #ranbirkapoor #neetukapoor #putlu last night at #ranbirkapoor #happybirthday bash - #regrann

A post shared by Ranbir Kapoor FanPage💝 (@_rannika_) on

रणबीर और आलिया के अफेयर की चर्चा पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में चल रही है. दोनों को कई बार पार्टीज और वेकेशंस पर एक साथ स्पॉट किया गया है. न्यूयॉर्क में उनकी छुट्ट‍ियों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी.

View this post on Instagram

#ranbirkapoor #aliabhatt #ranbiralia

A post shared by Arohi (@arohi_910) on

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया-रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वक्त रणबीर कपूर पर इंडस्ट्री का तकरीबन 450 करोड़ रुपये लगा हुआ है. सिर्फ ब्रह्मास्त्र का बजट 200 करोड़ रुपये है जिसमें रणबीर लीड हीरो का रोल प्ले करेंगे. इसके अलावा तकरीबन 150 करोड़ के बजट वाले फिल्म शमशेरा और अजय देवगन के साथ लगभग 100 करोड़ के बजट वाले फिल्म में रणबीर नजर आएंगे.

आलिया के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन उनके पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. इसमें उनके अलावा संजय दत्त, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement