कपूर खानदान को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली के तौर पर माना जाता है. होली हो या दीवाली या फिर क्रिसमस कपूर खानदान हर त्योहार को खास अंदाज में मनाता है. एक जमाने में राज कपूर की होली काफी मशहूर हुआ करती थी, लेकिन आज वह तो नहीं, हां मगर परंपराएं जरूर कायम हैं. क्रिसमस पर भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला.
कपूर खानदान ने हर साल का तरह इस बार भी एक साथ लंच करके क्रिसमस मनाया. इस मौके पर शशि कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, सैफ़ अली खान, रणबीर कपूर समेत सभी सदस्य मौजूद थे. वैसे इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थी कि रणबीर के घर कटरीना आएंगी या नहीं, लेकिन क्रिसमस पर दोनों को साथ देखने की इच्छा रखने वाले इनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि कटरीना तो फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं.