scorecardresearch
 

कटरीना गईं न्यूयॉर्क, रणबीर ने फैमिली संग मनाया क्रिसमस

एक जमाने में राज कपूर की होली काफी मशहूर हुआ करती थी, लेकिन आज वह तो नहीं, हां मगर परंपराएं जरूर कायम हैं. क्रिसमस पर भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला.

Advertisement
X
kapoor Family
kapoor Family

कपूर खानदान को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली के तौर पर माना जाता है. होली हो या दीवाली या फिर क्रिसमस कपूर खानदान हर त्योहार को खास अंदाज में मनाता है. एक जमाने में राज कपूर की होली काफी मशहूर हुआ करती थी, लेकिन आज वह तो नहीं, हां मगर परंपराएं जरूर कायम हैं. क्रिसमस पर भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला.

Advertisement

कपूर खानदान ने हर साल का तरह इस बार भी एक साथ लंच करके क्रिसमस मनाया. इस मौके पर शशि कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, सैफ़ अली खान, रणबीर कपूर समेत सभी सदस्य मौजूद थे. वैसे इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की थी कि रणबीर के घर कटरीना आएंगी या नहीं, लेकिन क्रिसमस पर दोनों को साथ देखने की इच्छा रखने वाले इनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि कटरीना तो फैमिली के साथ क्रिसमस मनाने के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. 

Advertisement
Advertisement