scorecardresearch
 

नीतू सिंह ने शेयर की रणबीर कपूर के बचपन की CUTE PHOTO

नीतू सिंह ने बेटे रणबीर कपूर के बचपन की बहुत ही क्यूट तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर होली के दिन की है.

Advertisement
X
नीतू सिंह, रणबीर कपूर और रिद्धिमा
नीतू सिंह, रणबीर कपूर और रिद्धिमा

Advertisement

रणबीर कपूर के हॉट लुक्स पर आज बहुत सी लड़कियां मरती होंगी, लेकिन बचपन में वो बहुत क्यूट थे.

जानें क्यों रणबीर कपूर जेल में बिताएंगे एक हफ्ता?

रणबीर की मां नीतू सिंह ने सबको होली विश करते हुए रणबीर और उनकी बहन रिद्धिमा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर होली के दिन की है.

करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!

रणबीर उस समय बहुत छोटे थे. रणबीर का ध्यान कैमरे में ना होते हुए लड्डू में है, जबकि उनकी बहन एकदम कैमरे की तरफ देख रही हैं और स्माइल कर रही हैं. नीतू सिंह ने तस्वीर का केप्शन दिया है, 'सबको होली की शुभकामनाएं. यह तस्वीर आरके स्टूडियो की है. रणबीर लड्डू में बिजी हैं.'

 

Happy n SAFE Holi !!! 🌈💜💙💚💛❤️(RK studio Holi pic ) Rans only interested in the laddoo 😂

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

Advertisement

बता दें कि रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज को तैयार है. फिल्म में उनके साथ उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ हैं.

रणबीर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक 'दत्त' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement