रणबीर कपूर के हॉट लुक्स पर आज बहुत सी लड़कियां मरती होंगी, लेकिन बचपन में वो बहुत क्यूट थे.
जानें क्यों रणबीर कपूर जेल में बिताएंगे एक हफ्ता?
रणबीर की मां नीतू सिंह ने सबको होली विश करते हुए रणबीर और उनकी बहन रिद्धिमा की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर होली के दिन की है.
करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!
रणबीर उस समय बहुत छोटे थे. रणबीर का ध्यान कैमरे में ना होते हुए लड्डू में है, जबकि उनकी बहन एकदम कैमरे की तरफ देख रही हैं और स्माइल कर रही हैं. नीतू सिंह ने तस्वीर का केप्शन दिया है, 'सबको होली की शुभकामनाएं. यह तस्वीर आरके स्टूडियो की है. रणबीर लड्डू में बिजी हैं.'
बता दें कि रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज को तैयार है. फिल्म में उनके साथ उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ हैं.
रणबीर फिलहाल संजय दत्त की बायोपिक 'दत्त' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं.