scorecardresearch
 

रणबीर के बचपन की 'क्‍यूट' तस्‍वीरें, बना देंगी आपको दीवाना...

रणबीर कपूर आज जितने क्‍यूट दिखते हैं उतने ही क्‍यूट वो बचपन में भी हुआ करते थे. देखिए उनकी कुछ अनदेखी फोटोज...

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

रणबीर कपूर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उनके अपने पापा के साथ औपचारिक रिश्‍ता है और वे हमेशा विश करते हैं कि पापा के साथ थोड़ा और समय बिताएं. अब उनकी मम्‍मी नीतू सिंह ने उनकी और उनके पापा की कुछ फोटोज इंस्‍टाग्राम पर डाली हैं. आप भी देखिए ये फोटोज...

पहली बार कटरीना के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले रणबीर कपूर

फिल्‍म 'प्रेम ग्रंथ' की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर के साथ रणबीर कपूर...

Hope in future Son will direct the Kapoor !!! 🙌📽.

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इस फोटो को पोस्‍ट करते हुए नीतू सिंह ने यह भी लिखा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनका बेटा एक दिन अपने पाप को डायरेक्‍ट करेगा.

अपने दादा राज कपूर का किरदार अदा करेंगे रणबीर कपूर

Advertisement

इससे पहले भी नीतू उनके बचपन की तस्‍वीरें शेयर करती रही हैं.

 

😍

A photo posted by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

 
रणबीर कपूर को ट्रिवेका फिल्म फेस्टिवल में जानी मानी एक्ट्रेस ने कहा Get Lost

 

गौरतलब है कि रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' है. जिसमें वे कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement