scorecardresearch
 

रणबीर कपूर ने अपनी हथेली पर बनाई ये किसकी PHOTO: दीपिका या कटरीना

Advertisement
X
Ranbir Kapoor / Pic: Yogen Shah
Ranbir Kapoor / Pic: Yogen Shah

Advertisement

रणबीर कपूर भले ही बॉलीवुड का बड़ा नाम हो गए हों और ऐ दिल है मुश्क‍िल, रॉकस्टार जैसी मुश्किल इमोशनल फिल्में कर चुके हों. लेकिन बच्चों वाली शरारत करने से वो आज भी बाज नहीं आते.

हाल ही में जब वह जग्गा जासूस की प्रमोशन के लिए बाहर निकले तो उनके हाथ पर नजर गई. जिसे देखकर हम हैरान रह गए. उन्होंने अपने हाथ पर पेन से किसी का चेहरा बना रखा था. अब ये उनकी एक्स दीपिका पादुकोण थीं या कटरीना कैफ, ये तो रणबीर कपूर ही बेहतर बता सकते हैं. या फिर वह स्कूल के दिनों में किसी को याद कर रहे हैं?

Shocking: रणबीर कपूर की जग्गा जासूस बच्चे अकेले नहीं देख सकते

वैसे ये तो वही स्माइली है जो हम सभी स्कूल के दिनों में अपनी कॉपीज या बुक्स के पिछले पन्नों पर अक्सर बनाते रहे हैं. फ्रेंड्स को कार्ड देने में भी हम इसे बनाते थे.

Advertisement

कैसे हैं रणबीर कपूर के हाथ

अगर आप रणबीर कपूर के हाथ को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि इस सुपर स्टार के हाथ कितने सख्त हैं. हो सकता है कि जिम में एक्सरसाइज करने की वजह से ऐसा हुआ हो. वहीं उनके हाथ की लकीरें भी काफी उभरी हुई हैं.

इस हफ्ते आ रही है जग्गा जासूस

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जग्गा जासूस इसी हफ्ते रिलीज हो रही है और ये दोनों ही सितारे इसे प्रमोट करने में जी-जान से जुटे हैं. वैसे भी दोनों को एक बड़ी हिट की इस समय सख्त जरूरत है. इसके बाद दिसंबर में दोनों आमने सामने होंगे. जहां रणबीर कपूर पर्दे पर संजय दत्त की बायोपिक के साथ आएंगे वहीं कटरीना कैफ सलमान के साथ टाइगर जिंदा है में नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement