scorecardresearch
 

रणबीर कपूर ने दादी कृष्‍णा राज के साथ बैठकर किया Cheers!!

रणबीर कपूर को अपने परिवार के साथ वक्‍त बिताना बहुत अच्‍छा लगता है. वह अपने फैन्‍स के साथ कई बार परिवार की तस्‍वीर भी शेयर करते हैं. हाल ही में मां नीतू सिंह कपूर ने रणबीर और दादी कृष्‍णा राज के साथ फुर्सत के पलों की तस्‍वीर शेयर की.

Advertisement
X
फोटो: Twitter
फोटो: Twitter

रणबीर कपूर को अपने परिवार के साथ वक्‍त बिताना बहुत अच्‍छा लगता है. वह अपने फैन्‍स के साथ कई बार परिवार की तस्‍वीरें भी शेयर करते हैं. हाल ही में मां नीतू सिंह कपूर ने रणबीर और दादी कृष्‍णा राज के फुर्सत के पलों की तस्‍वीर शेयर की.

Advertisement

नीतू सिं‍ह कपूर ने दादी-पोते की इत्‍मीनान वाले पलों की तस्‍वीर फैन्‍स के साथ शेयर की. इसमें कृष्‍णा राज और रणबीर साथ में बैठकर ड्रिंक्‍स एंज्‍वॉय कर रहे हैं.

रणबीर ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना ली है. उन्‍होंने कई हिट फिल्‍में भी दी हैं. फिलहाल रणबीर दो बड़ी फिल्‍मों में व्‍यस्‍त है और उसी व्‍यस्‍तता से समय निकालकर दादी के साथ वक्‍त बिताने आए.

Advertisement
Advertisement