scorecardresearch
 

रणबीर ने कटरीना से रिश्ता स्वीकारा, अगले साल करेंगे शादी

कई सालों से मीडिया में लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए अभिनेता रणबीर कपूर ने आखिरकार अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वह अगले साल के अंत तक उनके साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे‌.

Advertisement
X
रणबीर और कटरीना
रणबीर और कटरीना

कई सालों से मीडिया में लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए अभिनेता रणबीर कपूर ने आखिरकार अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वह अगले साल के अंत तक उनके साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे‌.

Advertisement

आमतौर पर अपने निजी जीवन और कटरीना के साथ अपने करीबी रिश्ते को पर्दों में रखने वाले रणबीर ने 'आनंद बाजार पत्रिका' के साथ एक इंटरव्यू में संबंध का खुलासा किया है. कटरीना और रणबीर को कई मौके पर साथ साथ देखा गया है.

रणबीर ने बताया, 'इस साल हम दोनों बहुत व्यस्त हैं, ऐसे में शादी के लिए कोई समय नहीं है. हम लोगों की अगले साल के अंत तक शादी कर लेने की योजना है. हम दोनों इस बात पर सहमत हैं.'

उन्होंने बताया, 'हम दोनों को अपने रिश्ते पर यकीन है और अगर हम अभी इसका खुलासा नहीं करते हैं तो यह रिश्ते के प्रति अनादर का प्रदर्शन होगा. मैं 33 साल का हूं और यह समय अब परिवार बसाने के लिए है. कटरीना भी यही चाहती है. मेरी परवरिश ऐसे परिवार में हुई है जहां पर फिल्म ही सब कुछ है. ऐसे में मैं गॉसिप के महत्व को समझता हूं और मेरा फंडा सिंपल है. जहां गॉसिप हो वहां कोई प्रतिक्रिया नहीं दो और यह सलाह है कि खुद के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.' रणबीर और कटरीना सबसे पहले 2009 में आई फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में नजर आए थे.

Advertisement

रणबीर पूर्व में दीपिका पादुकोण के साथ जबकि कटरीना, सलमान खान के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement