पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर की शादी की खबर आ रही थी. ऐसी खबरें भी थी रणबीर अरेंस मैरिज करेंगे और अपनी मां के साथ लंदन लड़की देखने गए हैं. अब रणबीर की एक लड़की के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
दरअसल, रणबीर की ये तस्वीरें एक ऐड शूट की हैं. रणबीर कपूर मैक्रोमैन के नए ब्रांड अंबेसेडर हैं और वो इसी ब्रांड के लिए बेहद हॉट टीवी ऐड शूट कर रहे थे और बस उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं. रणबीर के फैन पेज पर ये तस्वीरें शेयर की गई हैं.
ब्रेकअप के बाद करीब आ रहे रणबीर-कटरीना! सामने आई सेल्फी
रणबीर कपूर इन दिनों, संजय दत्त के अंदाज में पूरी तरह ढल चुके हैं. वो संजू बाबा की बायोपिक में लीड रोल में हैं और अब ऐसी खबर है कि उन्हें एक और बायोपिक के लिए ऑफर मिला है. ये फिल्म स्वाधीनता सेनानी उधम सिंह की जिंदगी पर होगी.
Behind the scenes of Ranbir Kapoor's Macroman TVC 🔥 - 1 pic.twitter.com/QrLzWU0j9r
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 15, 2017
बताया जा रहा है कि शूजित सरकार ने उधम सिंह की लाइफ पर फिल्म बनाने का फैसला किया है जिसके लिए उन्होंने रणबीर कपूर से बात की है. आपको बता दें कि पंजाब के क्रांतिवीर उधम सिंह का नाम जनरल डायर को गोली मारने के साहस के लिए लिया जाता है. अमृतसर के जलियांवाला बाग काण्ड के समय जनरल डायर गवर्नर थे और बेगुनाह लोगों की मौत से आहात उधम सिंह ने लंदन जा कर डायर को गोली मार दी थी. इस मामले में उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 में पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी.