scorecardresearch
 

#thebreakupsong से पहले भी इन गानों पर रणबीर ने लगाए हैं देसी ठुमके

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का चौथा गाना 'ब्रेकअप' रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर के स्टेप्स को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'

Advertisement

बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर आजकल न सिर्फ अपनी उम्दा एक्टिंग बल्कि एनर्जेटिक डांस को लेकर भी युवाओं के बीच सेंसेशन बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से उनका नया डांस नंबर 'ब्रेकअप सॉन्ग' रिलीज हुआ है.

इस गाने में रणबीर के स्टेप्स को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तो फैन्स यह कॉम्पलिमेंट देने से भी नहीं हिचकिचाए कि इस सॉन्ग में रणबीर अनुष्का पर भारी पड़ रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी डांस नंबर में अपनी को-एक्ट्रेस से ज्यादा फुटेज रणबीर ने खाई हो.

एटीट्यूड कहें या टेक्नीक- रणबीर पहले भी कई डांस गानों में अपनी को-एक्ट्रेस से बाजी मारते दिखे हैं. इस लिस्ट में कुछ पॉपुलर सॉन्ग्स हैं...

'द ब्रेकअप सॉन्ग'

Advertisement

1. बदतमीज दिल: फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का यह पॉपुलर सॉन्ग आज भी तमाम पार्टियों की जान है. एक कुंवारे और बेफिक्रे छोकरे के किरदार में रणबीर ने जैसे जान डाल दी थी. इस गाने में अपने डांस से उन्होंने एक ऐसा स्टैण्डर्ड सेट किया जिसे छू पाना शायद संभव ही नहीं है.

2. घाघरा: फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का ही एक और जबरदस्त आइटम सॉन्ग था 'घाघरा' जिसमें बॉलीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने रणबीर के साथ ठुमके लगाए थे. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पूरे गाने में रणबीर कहीं भी माधुरी से उन्नीस नहीं लगे. अपने डांस में उन्होंने न सिर्फ अपनी एनर्जी बरकरार रखी बल्कि लाजवाब एक्सप्रेशंस भी दिए.

3. दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड: फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का ही तीसरा पॉपुलर गाना रहा 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' जो आज भी शादियों और पार्टियों में अक्सर सुनाई देता है. इस सॉन्ग में भी रणबीर अपनी को-एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर भारी पड़े थे. पूरे गाने के दौरान ऑडियंस ने दीपिका से ज्यादा रणबीर का डांस पसंद किया और जमकर तालियां और सीटियां भी मारीं.

4. मटरगश्ती: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'तमाशा' का सबसे ज्यादा चर्चित सॉन्ग 'मटरगश्ती' सिर्फ दो वजहों से ही सुर्खियों में रहा - एक तो गाने के ऊटपटांग लिरिक्स और दूसरा रणबीर-दीपिका का कैजुअल डांस. इस गाने में रणबीर ने बहुत ही फनी डांस स्टेप्स दिखाए और ऑडियंस का दिल जीता.

Advertisement

5. टाएं टाएं फिस: फिल्म 'चिल्लर पार्टी' का यह आइटम सॉन्ग बच्चे-बच्चे कि जुबान पर काफी लंबे समय तक छाया रहा. कारण था रणबीर का टपोरी डांस. यूनीक एक्सप्रेशंस और एनर्जेटिक डांस स्टेप्स की असली मिसाल रणबीर ने इस गाने में दिखाई थी.

6. बेशरम: फिल्म 'बेशरम' का यह टाइटल सॉन्ग भी रणबीर के डांस की वजह से काफी पसंद किया गया. यह फिल्म भले ही न चली हो, लेकिन इस सॉन्ग के डांस स्टेप्स को ऑडियंस ने जमकर कॉपी किया और एन्जॉय भी.

7. जोगी माही: फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' के इस सॉन्ग से रणबीर ने दिखा दिया कि वो विदेशी स्टेप्स के साथ साथ अपने डांस में देसी स्टाइल भी जमकर अपना सकते हैं. देसी आउटफिट और देसी डांस स्टेप्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन रहा यह सॉन्ग.

8. फिल्म 'बर्फी' का बॉलरूम डांस: एक गूंगे-बहरे इंसान का किरदार निभाते हुए भी रणबीर ने जिस तरह फिल्म 'बर्फी' में बॉलरूम डांस किया था उससे ऑडियंस को चार्ली चैपलिन कि याद आ गयी थी.

इन तरह तरह के सफल एक्सपेरिमेंट्स से रणबीर ने हमेशा यह साबित किया है कि डांस का स्टाइल, आउटफिट या सॉन्ग टाइप कोई भी हो - वो हर स्टाइल में फिट बैठते हैं.

Advertisement
Advertisement