बॉलीवुड में रिश्ता बनना और बिगड़ना आम बात होती है. एक पल में किसी के अफेयर सुर्खियां बटोरते हैं और दूसरी तरफ किसी का ब्रेक अप भी खबरों में बना होता है. बॉलीवुड की एक जमाने में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली जोड़ी थी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो ये एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.
रणबीर-दीपिका की पुरानी फोटो वायरल
अब दोनों तो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में उनकी पुरानी फोटो लोगों को उनका वो खास रिलेशनशिप याद दिला रही है. इस समय सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की एक पुरानी फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है. वायरल फोटो में रणबीर कपूर के हाथ मे गिटार भी दिख रहा है. दोनों कैमरे के लिए बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं. लेकिन जितनी हसीन दोनों की ये फोटो दिख रही है, उनका रिलेशन उतना ही उतार-चढ़ाव का शिकार रहा था. दोनों के रिलेशन को लेकर कई तरह के विवाद देखे गए थे. बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.
Ranbir Kapoor and Deepika Padukone old unseen picture. ;) pic.twitter.com/Wp4hbvxzzE
— RanbirDeepikaFC (@RanbirDeepikaFC) September 28, 2014
कृति सेनन के ड्रेसिंग सेंस पर कार्तिक आर्यन ने ली चुटकी, याद आ गए मजनू भाई
टाइगर श्रॉफ ने शेयर की थ्रोबैक वीडियो, डांसिंग स्किल्स के कायल हुए फैंस
ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे रणबीर
बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने संग में ये जवानी है दीवानी, तमाश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. अभी इस समय दीपिका एक तरफ फिल्म 83 में दिखने वाली हैं. वहीं रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. वो इसके अलावा फिल्म शमशेरा में भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्य किरदार में हैं.