इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म 'तमाशा' का प्रमोशन जारी है और इसी दौरान दिवाली का त्योहार ये दोनों एक साथ मनाने वाले हैं.
बॉलीवुड की चहेती जोड़ी रणबीर और दीपिका आने वाली 10 नवंबर को दिल्ली जाने वाले हैं और दिवाली का पर्व वहीं साथ-साथ मनाने वाले हैं. दोनों दिवाली के दिन रंगोली बनाएंगे, दिया जलाएंगे और साथ ही ताश की पार्टी में भी एक साथ शरीक होने का प्लान भी हैं.
रणबीर लंदन से अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करके जब से मुंबई आए हैं उसी दिन से हर तरफ बस 'तमाशा' का जिक्र है. त्योहारों के इस मौसम में दोनों साथ-साथ दिल्ली की सड़कों पर दिवाली के दौरान मटरगश्ती करते हुए नजर आएंगे.
रणबीर और दीपिका की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है.